Akhilesh Yadav Target BJP Government: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी (Mainpuri) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया ने भाजपा (BJP) पर जोरदार हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी के झूठ से बचो, इनके झूठे प्रचार से बचो, देश की और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी है, वह भारतीय जनता पार्टी है. अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी की दो सरकारी हैं, एक दिल्ली की, दूसरी यूपी की. डबल इंजन (Double Engine )की सरकार है. लेकिन हमें लगता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों ड्राइवर भाग गए हैं. डबल इंजन की सरकार चलाने वाले लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही विकास करना चाहते हैं.
बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती बीजेपी
उन्होंने कहा कि, बीजेपी पॉलीटिकल आउटफिट है, आरएसएस की जैसे प्रकोष्ठ होता है, आरएसएस का प्रकोष्ठ है. बीजेपी इसलिए उस पर ध्यान नहीं देना है. असली मुद्दे विकास के बेरोजगारी के हैं. रोजगार के राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है. कहते हैं राष्ट्र सर्वोपरि है, जो लोग यह दावा करते थे, उनके झूठ की आज पोल खुल गई.
संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया
भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि, जो सम्मेलन कर रहे हैं, यह तो झूठे सम्मेलन है. असली मुद्दों के सम्मेलन नहीं करेंगे. यह बताएं इनके संकल्प पत्र का कौन सा काम पूरा हो गया? भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र था, पहले पन्ने पर लिखा है कि, किसानों की आय दुगनी करेंगे और दूसरे पन्ने पर लिखा है उत्तर प्रदेश में डेयरी को लेकर नई योजना बनाएंगे. जिससे डेयरी को बढ़ावा दे सके और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर कर सकें. भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पन्ने फाड़ दिए. अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया, इसलिए चुनाव से पहले अलग-अलग मुद्दे उठा रही है.
हिंदुत्व को लेकर के अखिलेश यादव ने कहा कि, सभी लोग हिंदू हैं और जितने भी आए हैं, घर में अगरबत्ती जलाकर आए हैं. हम भी अगरबत्ती जला कर आये हैं, भाजपाई कहीं अगरवत्ती नहीं जलाते.
शिवपाल यादव पर बोले- पूरा सम्मान होगा
शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं कई बार सफाई दे चुका हूं, इस पर बात भी कर चुका हूं. उन का छोटा दल है, उनके लिए समाजवादी पार्टी सीट छोड़ेगी और उनका पूरा सम्मान होगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान