Akhilesh In Saharanpur : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और अपनी पार्टी की रणनीति के बारे में सबको बताया. इसके बाद अखिलेश मीडिया से भी रुबरू हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य से बीजेपी को सफाया पक्का है, किसान नौजवान व्यापारी गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि अगर सपा की सरकार आई तो हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. 


यूपी में बदलाव की हवा- अखिलेश


इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए नेता इमरान मसूद भी मंच पर बैठे हुए थे. अखिलेश ने कहा कि यूपी में पहले चरण का जिस तरह का माहौल देखने को मिला है, इस बार बदलाव की हवा बह रही है. लोग परिवर्तन चाहते हैं, खासतौर से किसान और व्यापारी सभी बदलाव चाहते हैं. इस माहौल को देखते हुए कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी का सफाया पक्का है.


300 यूनिट बिजली फ्री का वादा


अखिलेश ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम राज्य में 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देंगे. हमारे किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त होगी, कोई पैसा नहीं देना होगा, गठबंधन की सरकार बनीं तो सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा. गन्ने के भुगतान को लेकर अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार निश्चित करेगी की 15 दिनों के भीतर किसानों भुगतान कराया जाएगा. हर फसल की एमएसपी को तय किया जाएगा. वुड कार्विंग की मशीनरी के लिए मदद की जाएगी. सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी का मंदिर भी है, जहां दुनिया से लोग आते हैं, मैं भरोसा दिलाता हूं कि यहां के विकास कार्यों से शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा. 


बीजेपी पर भी कसा तंज


अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि सपा सरकार बनने पर 'वुड्स क्राफ्ट डेवेलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन  फर्म' बनाकर कारोबारियों-कारीगरों की मदद की जाएगी. अखिलेश ने स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का वादा किया इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. अखिलेश ने तंज कसा कि भाजपा को अपना नाम बदलकर भाझपा कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. 


सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील


इसके बाद अखिलेश यादव ने सहारनपुर की सभी विधानसभा सीटों के सपा उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगे, अखिलेश ने जनता से अपील की कि वो सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार उमर अली खान, धर्म सिंह सैनी, आशू मलिक, इंद्रसेन चौधरी और संजय गर्ग को एतिहासिक वोटों से जीत दिलाएं.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: इटावा में बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने सपा पर साधा निशाना, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात


UP Election 2022: नोएडा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया डोर टू डोर कैंपेन, जानें कौन है उम्मीदवार