Akhilesh Yadav In Mau: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने मऊ के कोपागंज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला और कहा कि यहां पर जो हजारों की संख्या में नौजवान आएं हैं वो योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेगे. इसके साथ ही अखिलेश ने छुट्टा पशुओं और बेरोजगारी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. 


अखिलेश यादव का योगी पर हमला


अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार से मऊ और गौ दोनों परेशान है, मऊ बुनकरों की नगरी है लेकिन वर्तमान सरकार ने बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया. वहीं छुट्टा पशुओं ने सबको परेशान कर रखा है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा का सारा वोट तो सांड ने ही चर डाला." इसके बाद जनता विशेषकर युवाओं ने तय कर लिया है कि आने वाली 10 तारीख को समाजवादी की सरकार बनानी है. दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा कि 11 लाख से अधिक सरकारी रिक्तियां खाली है जिस पर सरकार बनते ही भर्तियां शुरू होगी. सरकार को बदलने के लिए युवा बेहद उत्साहित हैं. 


10 मार्च को मठ पहुंच जाएंगे योगी

अखिलेश ने दावा किया कि मऊ की चारों सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. पूरे मऊ से भाजपा का एक बार फिर से सफाया हो जाएगा. उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ गर्मी निकालने की बात करते हैं लेकिन युवा अब योगी की भाप निकालेंगे. योगी जी के गोरखपुर जाने की तैयारी हो रही है. जो कभी लखनऊ में काले धब्बे मिटाते थे. अब वो ब्रश लेकर गोरखपुर में पहुंच चुके हैं.


मऊ की जनता से किया ये वादा


सपा मुखिया ने कहा कि जिस तरीके से युवाओं और बुनकरों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्होंने ठान रखा है कि योगी को वापस मठ भेजना है. अखिलेश ने कहा कि मऊ बुनकरों की नगरी है यहां पर सरकार बनने के बाद बुनकरों के लिए जहां निशुल्क बिजली दी जाएगी वहीं उनके उत्पाद को बेचने के लिए यहां पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. किसानों के उत्पादन के लिए अगर मंडी बनाने की जरुरत पड़ी तो वो व्यवस्था भी की जाएगी. पूरे मऊ के विकास के लिए सपा सरकार काम करती रहेगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को भारत का ताज बनाया, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात


UP Election 2022: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी का सवाल, पूछा- 'अब रोजगार और नौकरी की बात क्यों नहीं करते?'