लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को 'अति दुखद' करार देते हुए रविवार को सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. सपा मुखिया ने ट्वीट करते हुये प्रदेश सरकार के एक लाख बेड के दावे पर सवाल उठाये.


अखिलेश ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश में प्रसव के लिए अस्पताल खोजते-खोजते एक गर्भवती महिला की मृत्यु अति दुखद है. सरकार यह बताए कि अगर वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक लाख बेड के इंतज़ाम का दावा करती है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं रखे.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले से जुड़ी समाचार एजेंसी की खबर को टैग करते हुए कहा, ‘‘भाजपा सरकार यह भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनवाए हैं.’





आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को नीलम नाम की एक गर्भवती महिला की प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत हो गई थी. नीलम के पति विजेंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने कुछ सरकारी अस्पतालों समेत आठ चिकित्सालयों के दरवाजे खटखटाए लेकिन सभी ने उनकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती करने से इनकार कर दिया.


गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


अखिलेश ने भाजपा की डिजिटल चुनावी रैली पर निशाना साधा


उन्होंने कहा, ''भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वह जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.'' अखिलेश ने कहा, ''करोड़ों लोगों की जिंदगियों को पटरी पर लाने की तैयारी करने के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गए। शर्मनाक.''