UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने हाल में ही में एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. सपा मुखिया अखिलेश याद न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम में चर्चा के दौरान सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 37 जीतने पर अखिलेश यादव ने पीडीए परिवार को धन्यवाद दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादियों का पीडीए केवल नारा नहीं था, बल्कि ये भावना से जुड़कर इस चुनाव में उभरा है. 


अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर बीजेपी की हार और अपनी जीत को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की नाकामी रही है जिसकी वजह से वो ये सीट हारे हैं. कहा कि, अयोध्या के किसान किसी डेवलपमेंट के खिलाफ नहीं हैं. कहा कि 'अयोध्या में जमीन को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा होगा तो उत्तर प्रदेश के और जिलों में क्या हो रहा होगा.'  जो व्यापारी सदियों से दुकान संचालित कर रहे थे उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया. उन्हें किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया गया.


वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चर्चा में आगे कहा कि जो सीटें हम लोग जीतें हैं इंडिया गठबंधन और पीडीए की रणनीति से जीती हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर बीजेपी ने बेइमानी न की होती तो इंडिया गठबंधन 50 सीटों से ऊपर जीतता. उन्होंने कहा कि कई लोकसभा की सीट ऐसी हैं और जिस तरह से प्रशासन ने व्यवहार किया. अगर प्रशासन निष्पक्ष रहता और जितनी शिकायतें समाजवादी पार्टी ने की थी. उस पर चुनाव आयोग एक्शन करता तो इंडिया गठबंधन 50 सीटों से ऊपर जीतता. 


'फैजाबाद सीट बीजेपी नाकामी की वजह से हारी'
अखिलेश यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रशासन को ये नहीं पता था कि इंडिया गठबंधन इतनी सीटें जीत सकता है, जब उन्हें इसका अंदाजा हुआ तो उनसे जो हो सकता था तो जो उनका व्यवहार हो सकता था, वो व्यवहार उन्होंने किया. अखिलेश यादव ने कहा कि, मैंनें कन्नौज में जाकर खुद देखा कि किस तरह बीजेपी कार्यकर्ता सपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे थे और प्रशासन उनके साथ था. 


अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, जब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाऊंगा. राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब सही समय होगा. इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, जो स्टेटमेंट राहुल गांधी ने दिया, पहली लाइन गलत थी, बाकी सब ठीक था.


सुल्तानपुर मामले पर सरकार को घेरा
सुल्तानपुर मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि, ये सरकार भेदभाव कर रही है. अगर सरकार स्वीकार करती है तो मुख्य आरोपी था उस पर क्या कार्रवाई हुई. उन्होंने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा है. कहा कि, उत्तर प्रदेश की जितनी भी महत्वपूर्ण जांचे हैं वे एसटीएफ को गईं. उन्होंने एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया है. कहा कि अगर कोई अपराधी है उसके लिए कोर्ट है, आप कोर्ट पर भी भरोसा नहीं रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें: CM योगी ने पाकिस्तान और बलूचिस्तान का जिक्र कर किया बड़ा दावा, कहा- 'PAK का इलाज शुरू हो चुका है'