धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव
किसानों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर सरकार पर निशाना साधा है.
लखनऊ. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. सोमवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन ये बातचीत बेनतीजा रही. अब 8 जनवरी को फिर दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत होगी. उधर, किसानों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दाँव पर लगा रही है. भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुक़सान पहुँचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते."
भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दाँव पर लगा रही है. भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुक़सान पहुँचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2021
इससे पहले सोमवार को बैठक बेनतीजा रहने पर भी अखिलेश ने सरकार को आड़े हाथ लिया था. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, "भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख़ दे दी. हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं."
भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख़ दे दी।
हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं। — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2021
ये भी पढ़ें: