UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा, यूपी में बीजेपी को हराएगा ये समाज
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक चैनल की बहस का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मिर्जापुर से दो बार सपा की सांसद रहीं फूलन देवी को डकैत कहते सुने जा रहे हैं.
Akhilesh Yadav Tweet on BJP Spokesperson Sudhanshu Trivedi: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के एक बयान पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्ताओं के मुंह पर आ ही जाती है. उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को निषाद समाज चुनाव हरा देगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, 'भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्ताओं के मुंह पर आ ही जाती है. स्वर्गीय फूलन देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर भाजपा प्रवक्ता ने संपूर्ण निषाद समाज का घोर अपमान करने की कोशिश की परंतु सपा के प्रवक्ता ने उनकी बोलती बंद कर दी.'
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक चैनल की बहस का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मिर्जापुर से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद रहीं फूलन देवी को डकैत कहते सुने जा रहे हैं और उनके विरोध में सपा प्रवक्ता इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं.
बता दें एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को 32 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में करीब 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश