Atique Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज जेल (Prayagraj Jail) लाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसी के चलते अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के सवाल को लेकर बड़ा जवाब दिया है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी. इसी के साथ सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर आप गूगल और अमेरिका से मदद लेंगे तो वो दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी.


अखिलेश यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
दरअसल, रविवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी का प्रयागराज जेल में ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी मामले को लेकर जेपीएस राठौड़ के बयान 'तैयार रहें' के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा क‍ि उन्‍हें पहले ही पता है. जिसको लेकर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी. 


अतीक अहमद 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने साबरमती जेल अधीक्षक को आदेश दिया है. वहीं अतीक अहमद पर धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है. इसके अलावा उमेश पाल अपहरण केस में भी कोर्ट का फैसला आना है. स्पेशल कोर्ट जज ने जेल अधीक्षक को आदेश दिया है कि अतीक अहमद की उपस्थिति सुनिश्चित करें और ऐसा करने में त्रुटि न की जाए,


यह भी पढ़ें:-


उत्तराखंड: पांडवों ने कराया था 16 मंदिरों का निर्माण, अब बचे 14, तस्वीरों में देखिए ये खास जगह