AKhilesh Yadav on UP Government: चुनावी समर में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. अखिलेश सरकार को अपने निशाने पर ले रहे हैं. बुधवार को भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश ने योगी सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार ने सिर्फ पूर्वांचल एक्सप्रेस के नाम ही बदला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस बनाते-बनाते योगी खुद ही भूतपूर्व हो जाएंगे.
अखिलेश ने एक ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, "बीजेपी सरकार में निर्माण और भ्रष्टाचार के बीच ऐसा हुआ क़रार कि उद्घाटन से पहले ही पड़ गयी दरार! काम के नाम पर इन्होंने केवल ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ का नाम ही बदला है. ‘पूर्वांचल’ एक्सप्रेसवे बनाते-बनाते मान्यवर स्वयं ‘पूर्व’ मतलब भूतपूर्व हो जाएंगे."
गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई 341 किलोमीटर है. माना जा रहा है कि पूर्वांचल के विकास के लिए ये एक्सप्रेस वे मील का पत्थर साबित होगा. साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल में ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने. इसके लिए किसानों को तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: