मोदी-योगी पर अखिलेश यादव का तंज- एक-दूसरे की झूठी तारीफ कर रहे देश और प्रदेश के प्रधान
अखिलेश यादव ने लिखा, ''देश और प्रदेश के प्रधान के बीच परस्पर प्रशंसा का जो आदान-प्रदान हो रहा है उसके बीच देश-प्रदेश की जनता पिस रही है.''
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सीएम योगी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि योगी और मोदी में प्रशंसा का आदान-प्रदान हो रहा है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''देश और प्रदेश के प्रधान के बीच परस्पर प्रशंसा का जो आदान-प्रदान हो रहा है उसके बीच देश-प्रदेश की जनता पिस रही है. जितना समय एक-दूसरे की झूठी तारीफ़ में दिया जा रहा है, उतना अगर कोरोना के टीके, बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था में दिया जाए तो शायद कुछ और लोगों की जान बच जाए. निंदनीय!''
इससे पहले कोरोना के हालात पर तमाम इलाकों में जमीन पर उतरकर निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि दिखावटी दौरे से कुछ नहीं होने वाला है.
अखिलेश ने कहा कि ''भाजपा सरकार में यूपी के गांवों व कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की अति कठोर टिप्पणी के बाद तो राज्य के नेतृत्व को जागना चाहिए. दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, मरते हुए लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और सक्रियता दिखाइए. माननीय मानवीय बनिए.''
ये भी पढ़ें-
गौतमबुद्ध नगर में ब्लैक फंगस के 21 मरीज, सीएमओ ने कहा- हमारी तैयारी पूरी है