Akhilesh Yadav On Keshav Maurya: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अलग-अलग मुद्दों को लेकर यूपी सरकार को घेरते रहते हैं. अब उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार यूपी की जनता को बस अड्डा तो दे नहीं पा रही और वादा हवाई अड्डा देने का कर रही है. 


दरअसल, वीडियो में कुछ लोग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से रोडवेज बस अड्डा बनवाने की मांग करते हैं. इसपर डिप्टी सीएम उन्हें समास्या का समाधन करने का आश्वासन देते हुए कहते हैं कि यहां रोडवेज बस अड्डा ही नहीं बल्कि हवाई अड्डा भी बनवाएंगे. ये वीडियो बदायूं का बताया जा रहा है. इसी वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. 


अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला


समाजवादी पार्टी के मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे है. सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की जरूरत है जहां से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें." 






जनता का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप


अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने डिप्टी सीएम पर लोगों की मांग का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा, "जनता का मजाक उड़ाना निंदनीय है, बदायूं की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में बीजेपी को हराकर देगी." 


ये भी पढ़ें- 


Yogi Mandir: अयोध्या से चंद दूरी पर है सीएम योगी का मंदिर, जानें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से क्या है कनेक्शन?