UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां हर पार्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई है, वहीं आज शनिवार (15 जुलाई) को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को दो बड़े झटके लगे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव जहां पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं वहीं सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. इसके अलावा  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में  कोर्ट ने दोषी करार करते हुए दो साल की कैद की सजा सुनाई है.


सपा के मिशन 80  पर पड़ेगा असर?


अखिलेश यादव जहां यूपी की 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुए बीजेपी को हराने की बात करते हैं. वहीं अब इन दो बड़े झटकों को लेकर अखिलेश के मिशन 80 पर भी काफी असर पड़ेगा. क्योंकि माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मऊ समेत 20 जिलों में दारा सिंह चौहान का काफी असर है और वह पूर्वांचल की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि दारा सिंह चौहान यूपी में पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे और उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा देकर सपा का दामन थामा था.


हालांकि अब मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना के कार्यालय ने त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है. विधानसभा अध्‍यक्ष को भेजे पत्र में चौहान ने लिखा, ''मैं दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट-354 से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं.''


आजम खान को न्यायिक हिरासत में लिया


इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने आजम खान को दो साल की कैद और दो हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. हेट स्पीच मामले में एलपी-एमएलए कोर्ट का फैसला आने पर दोषी पाए गए आजम खान को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया गया.


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दारा सिंह का इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल?