Farrukhabad News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बा पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं के परिवारों में हुई मौत पर श्रद्धांजलि देने उनके परिवार के साथ मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इजहार आलम खान और डॉ हरवेश शाक्य की मौत पर अखिलेश यादव ने परिवार वालों के साथ उनका दुख बांटा. इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मां तो मां होती है और वह पहली टीचर होती है. आज हम सब यहां अपनी-अपनी माताओं की वजह से खड़े हैं. वहीं उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सरकार पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त कर रही है. आगे चलकर यह दलित वर्ग का भी आरक्षण समाप्त करने का प्रयास करेगी.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये कहा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा जुड़ाव उनसे भावनात्मक रूप से है और अभी हमें कोई भी न्योता भी नहीं मिला है, लेकिन हम लोग लोहिया वादी हैं और हमारी विचारधारा अलग है. समाजवादी पार्टी की भी यात्राएं शुरू होंगी और राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस की राजनीतिक यात्रा है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है और उन पर फर्जी मुकदमे कायम कर रही है. इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. वहीं कानपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हम महाराजगंज मिलने जाएंगे तब उनको लखनऊ भेज दिया जाएगा. यह सरकार लगातार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. लगातार फर्जी मुकदमे भी कायम कर रही है. समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:-