(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं सीएम रहा हूं... तकलीफ जानता हूं' दिल्ली में आतिशी से मिलकर लौटे अखिलेश यादव का बड़ा बयान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी से अस्पताल में मिलकर लौटे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कई सवाल उठाए.
Akhilesh Yadav In Delhi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी से बुधवार को अस्पताल में मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि मैं आज उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया था. आतिशी हमेशा दिल्ली के जनता के लिए हमेशा लड़ती रहीं हैं
भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहा हूं. तकलीफ जानता हूं. बीजेपी सरकार जबसे बनी है तब से मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी दिक्कत हो रही है.
सपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केदरीवाल केजरीवाल जनता के लिए काम करना चाहते हैं .बीजेपी वाले केजरीवाल को बाहर निकलने देना नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. इस बार बीजेपी बच गई नहीं तो सफाया हो गया होता.
सरकार जनता के लिए काम करना चाहती है- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि केजरीवाल की सरकार जनता के लिए काम करना चाहती है. वह जनता के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं देना चाहती है तो केंद्र सरकार इसमें रोड़ा लगा रही है.
सपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार CBI के द्वारा केजरीवाल पर मुक़दमा लगाकर फंसाना चाह रही है. यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. ये लोग उसे परेशान करते हैं, जिससे उन्हें डर होता है.
इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया. अखिलेश यादव ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर अनशन पर बैठे होने से बीमार होने पर दिल्ली सरकारी की मंत्री आतिशी से अस्पताल में मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना.
यूपी पेपर लीक अध्यादेश पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- यह तो बस झांकी है...