Akhilesh Yadav Birthday: 49 साल के हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जन्मदिन
आजमगढ़ जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 49 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 49वां जन्मदिन पार्टी के आजमगढ़ जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया है. हालांकि लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली है.
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, समाजवादी पार्टी के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, बेचई सरोज, कमला कांत राजभर, पूजा सरोज, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटा. केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है. केक काटने के बाद एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के व्यक्तित्व पर चर्चा हुई.
कार्यकर्ता समेत कई नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन हम लोग सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज के समय में सामाजिक न्याय आंदोलन की ही जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. भाजपा सरकार अपने वादे पर कायम नहीं रही हैं आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और सांप्रदायिक उन्माद की घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं.
क्या बोले सपा जिला अध्यक्ष
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मिली हार पर बोलते हुए सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी हार की समीक्षा नहीं हुई है चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. चुनाव के लेकर उन्होंने कहा मतदान के पूर्व हजारों की संख्या में हमारे समर्थकों को लाल कार्ड और पीला कार्ड जारी करके भयभीत किया गया जिससे कि चुनाव प्रभावित हुआ.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा के लोगों ने संकल्प लिया कि 2024 में सभी विरोधी पार्टियों का मोर्चा बनाकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दफा करेंगे. जिससे कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू हो सके.