Akhilesh Yadav News: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गुरुवार (12 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क (Lohia Park) पहुंचे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया तो वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहते हुए उनके कल के बयान पर पलटवार भी किया. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि आज समाजवादी लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर हर साल इसी तरह से मिलते हैं. हम उन्हें इसलिए भी याद करते हैं कि आज के समय में उनका समाजवाद का सिद्धांत प्रासंगिक है. देश की और समाज की तमाम समस्याओं का समाधान समाजवादी रास्ते से ही है. 


समाजवाद की लड़ाई लंबी है
अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाज को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया था. उन सिद्धांतों को लेकर नेताजी और हम लोग लगातार संघर्ष करते थे और कर रहे हैं. यह बहुत लंबी लड़ाई है कि समाज की बुराइयां खत्म हो, समाज संपन्न हो, पीड़ित, वंचित समाज के लोग आगे आए और उनका हक अधिकार मिले. आज भी जब हम लोग डॉक्टर लोहिया को याद करते हैं तो यह भी याद करें कि एक समय ऐसा आया था जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर लोहिया मिलकर के एक साथ काम करना चाहते थे. 


सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज संविधान पर हमला हो रहा है और संविधान जिस दिन खत्म हो जाएगा उसी दिन हमारी आपकी आजादी छिन जाएगी. हमारा कानून छिन जाएगा और भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते पर समाज और लोगों को ले जा रही है. महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है. 


जेपीएनआईसी विवाद पर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश ने जेपीएनआईसी में हुए बवाल पर कहा कि आज सवाल तो यह होना चाहिए कि किस कारण से उस समाजवादियों के संग्रहालय को पूरा नष्ट कर दिया गया, आखिरकार ये सरकार क्या छुपाना चाहती है. अगर उनकी नियत साफ होती तो जयप्रकाश नारायण जी को पॉलिथीन से नहीं ढकते. यह लोग अपनी नाकामी छुपा रहे हैं. अपना भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं. इन लोगों ने ऐसी संस्था को ही चौपट कर दिया है. 


ब्रजेश पाठक को बताया 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम 
सपा चीफ ने इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कूदने में इतने ही अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए. इस पर सपा अध्यक्ष ने उन्हें 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम बताते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते.


उन्होंने कहा कि कोई अगर जिम्मेदार है तो वह सीधे सीएम जिम्मेदार हैं. अगर वह किसी सड़क के टूटने पर उसकी भरपाई तोड़ने वाले की जेब से करते हैं तो क्या रिवर फ्रंट, जेपीएनआईसी वहां स्थिति म्यूजियम और पार्कों की बर्बादी हो रही है क्या इसको सरकार से वसूल नहीं किया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- 


Deoria Case: 'जब तक प्रेम यादव के घर बुलडोजर नहीं चलेगा ब्रह्मभोज नहीं करूंगा', सत्यप्रकाश दुबे के बेटे का एलान