Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों को लेकर कवायद तेज गई है. बीजेपी ने अपना आठवां उम्मीदवार मैदान में उतार दसवीं सीट के लिए लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में अब दोनों पक्षों की ओर से नंबर जुटाए जा रहे हैं. इस बीच आज शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में सभी विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. 


यूपी में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होना है. जिसे देखते हुए सपा अध्यक्ष ने आज अपनी पार्टी के सभी विधायकों की लखनऊ में बैठक बुलाई है. इस बैठक में अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे और विधायकों के साथ आगे की रणनीति तैयार करेंगे. यही नहीं यहां तीन दिन तक विधायकों के रहने की व्यवस्था भी की गई है. 


अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक
सपा की बैठक में विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. विधायकों को कैसे काम करना है इसके दिशानिर्देश भी जिए जाएंगे. अखिलेश यादव की इस क़वायद को पार्टी में किसी भी तरह की सेंधमारी और टूट-फूट से बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 


राज्यसभा चुनाव से लिए सपा ने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जबकि बीजेपी की और आठ प्रत्याशी उतारे गए हैं. सपा को अपने तीनों उम्मीदवार जिताने के लिए कुल 111 वोटों की जरुरत हैं, सपा के पास 108 वोट हैं, इसके अलावा दो विधायक कांग्रेस के पार्टी से हैं. हालाकि  जेल में बंद सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी इस बार वोट नहीं डाल पाएंगे. जिसके बाद सपा को दो और वोटों की जरुरत होगी. 


समाजवादी पार्टी ने तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिए नंबरों की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया से भी मुलाक़ात की थी. राजा भैया के पास दो विधायक हैं, अगर वो सपा के समर्थन में आते हैं मुश्किल आसान हो जाएगी. इधर बीजेपी ने भी राजा भैया से संपर्क किया है. ऐसे में वो किस तरफ़ जाएँगे ये कहना फ़िलहाल मुश्किल है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में क्लीन स्वीप के लिए पीएम मोदी ने तैयार किया खास प्लान, दो लड़कों को ऐसे देंगे मात!