UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फुल एक्शन में हैं. पहले उन्होंने चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है और उसके बाद कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गढ़ में खुद मोर्चा संभाला लिया है.


सपा प्रमुख ने शनिवार को कहा था, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटे लड़ेगा. अभी बीजेपी ने हार देखी है मैनपुरी में जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं. बढ़ती हुई महंगाई का इनके पास कोई जवाब नहीं है. बेरोजगारी का जवाब इनके पास नहीं है. किसानों की आय दोगुनी का इनके पास कोई जवाब नहीं है."


Umesh Pal Murder: उस्मान एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, कहा- '... अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें'


अटकलों पर लगा दिया विराम?
जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि सपा गठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. दरअसल, राहुल गांधी अमेठी से सांसद रहे चुके हैं, हालांकि बीते चुनाव में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. जबकि सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. ये दोनों ही सीटें गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती रही हैं. इस बार भी चर्चा है कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं.


अखिलेश यादव के एलान के बाद चर्चा होने लगी कि क्या सपा गठबंधन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भी रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवार उतारने जा रहा है. लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव की रविवार को कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद शायद इन अटकलों पर विराम लग जाए. 


दरअसल, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद सपा प्रमुख सबसे पहले अमेठी पहुंचे. अमेठी में सपा के पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल हुए, इसके बाद बीजेपी समेत विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही गायत्री प्रजापति को फंसाने का बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया. 


इस दौरान दिए गए बयान में उन्होंने अपनी रणनीति को फिर एक बार स्पष्ट कर दिया. सपा प्रमुख ने कहा, "2024 का चुनाव समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के साथ लड़ने जा रही है. मैं सबसे पहले अमेठी की जनता को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की मदद करके हमारे विधायक जितवाए."