(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अब अखिलेश यादव दिखाएंगे 'दम'? जानिए वजह
UP News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी तैयारी मिशन मोड़ में शुरू कर दी है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस बार सपा गठबंधन कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. जबकि बीते लोकसभा चुनावों में ऐसा नहीं हुआ था
गांधी परिवार के खिलाफ सपा गठबंधन से उम्मीदवार उतारने की चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, सपा प्रमुख ने अपने ताया बयान में कहा है, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटे लड़ेगा. अभी बीजेपी ने हार देखी है मैनपुरी में जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं. बढ़ती हुई महंगाई का इनके पास कोई जवाब नहीं है. बेरोजगारी का जवाब इनके पास नहीं है. किसानों की आय दोगुनी का इनके पास कोई जवाब नहीं है."
क्या बोले सपा प्रमुख?
अखिलेश यादव ने कहा, "जो सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए, चाहे स्वास्थ्य की हों या अन्य विभाग की हो. हमारे मुख्यमंत्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकालकर बोल रहे हैं कि समाजवादियों का टापू है कहीं, होटल है. ऐसा लग रहा है विटनेस पर साइन करने हमारे मुख्यमंत्री जी गए थे." अखिलेश यादव के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान से यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जिसके बाद अटकलें चलनी शुरू हो गई है कि क्या गांधी परिवार के खिलाफ भी सपा गठबंधन अपना उम्मीदवार उतारेगा?
इसके पीछे वजह ये है कि बीते लोकसभा चुनावों में सपा और बीएसपी ने गांधी परिवार के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. सोनिया गांधी की रायबरेली सीट और राहुल गांधी की अमेठी सीट पर पर बीते लोकसभा चुनाव में भी सपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था. लेकिन अब अखिलेश यादव के इस एलान ने नई सियासी हलचल शुरू हो गई है. अगर ऐसा होता है तो इसका फायदा बीजेपी को भी मिलने की संभावना है.