मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी खत्म नहीं हुआ परिवार का दंगल! अखिलेश ने लखनऊ तो शिवपाल ने सैफई में मनाया बर्थडे
लखनऊ में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने सैफई में अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
![मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी खत्म नहीं हुआ परिवार का दंगल! अखिलेश ने लखनऊ तो शिवपाल ने सैफई में मनाया बर्थडे Akhilesh Yadav celebrated Mulayam Singh Yadav birthday in Lucknow and Shivpal Yadav in Saifai मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी खत्म नहीं हुआ परिवार का दंगल! अखिलेश ने लखनऊ तो शिवपाल ने सैफई में मनाया बर्थडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/32656b195a449087578427d31a37d98b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Birthday: सैफई में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर शिवपाल यादव ने दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया. हालांकि ये प्रतियोगिता तो कुछ घंटे में खत्म हो गई, लेकिन परिवार का दंगल खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. और इसका सबूत है कल के मुलायम सिंह के जन्मदिन के मौके पर सामने आईं तस्वीरें. जहां अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने अलग-अलग जश्न मनाया.
अखिलेश ने लखनऊ तो शिवपाल ने सैफई में किया सेलिब्रेट
लखनऊ में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने सैफई में अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट किया. शिवपाल यादव के जश्न में सिर्फ उनके समर्थक ही नजर आए. मतलब साफ है मुलायम सिंह के 83 वें जन्मदिन पर भी अखिलेश और शिवपाल के आंकड़े ठीक नहीं हुए हैं.
नहीं आए साथ!
दरअसल माना जा रहा ता कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव साथ आ सकते हैं. क्योंकि शिवपाल हर मंच से अखिलेश के साथ गठबंधन की बात करते रहे हैं, हालांकि अखिलेश यादव ने कभी भी खुले मंच से शिवपाल यादव को अपनी पार्टी में लेने की बात नहीं की. लेकिन मुलायम सिंह के जन्मदिन पर भी ये दोनों साथ नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)