Akhilesh Yadav on CM Yogi DNA Statement: बांग्लादेश के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा हिंदू एकजुटता का सूत्रधार बन गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर एक बार फिर सीएम योगी गरजे हैं और इस बार उनके इस बयान के तार संभल हिंसा से भी जोड़े जा रहे हैं, बंटेंगे तो कटेंगे के नारे के बाद सीएम योगी के DNA वाले बयान पर सियासत हाई है.


अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने कहा 500 वर्ष पहले बाबर के एक सिपहसलार ने जो काम अयोध्या में किया था, जो काम संभल में किया था और जो काम बांग्लादेश में हो रहा है तीनो की प्रकृति, तीनों का DNA एक जैसा है, गलतफहमी में मत रहना, अगर कोई ये मानता है कि जो बांग्लादेश में हो रहा है यहां भी बांटने वाले तत्व उनके लिए गेट बनकर खड़े हो रखे हैं.


अखिलेश ने सीएम योगी को DNA टेस्ट कराने का दिया चैलेंज


अयोध्या से DNA के जो शब्दबाण सीएम योगी ने छोड़े उस पर पलटवार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर से किया और सीएम योगी को DNA टेस्ट कराने का चैलेंज दे दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भगवा पहन कर के, योगी हो कर के इस तरह की बात आपको शोभा नहीं देती है. अगर ऐसी बात है तो मैं भी अपना डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं और आप भी अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार रहिए.


अयोध्या और संभल के 500 साल पुराने इतिहास को बांग्लादेश के मौजूदा हालात के समक्ष रखकर सीएम योगी ने हिंदू एकजुटता का नया संदेश दिया है. बंटेंगे तो कटेंगे की अपार सियासी सफलता के बाद सीएम योगी ने बांग्लादेश से लेकर देश में मौजूद जिहादी तत्वों का DNA विश्लेषण किया है.


बीजेपी और बाबर का DNA एक- प्रमोद तिवारी
 
वहीं सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी और बाबर का DNA एक है. इसके साथ ही सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि संभल में जो हुआ वह सरकार और प्रशासन के इशारे पर हुआ, बाबर की बात ना करें क्योंकि उसे समय देश में लोकतंत्र नहीं था अब देश में लोकतंत्र है.


'फोर्स के साथ फ्लैग मार्च, 3 लेयर में सुरक्षा', संभल में जुमे की नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट