UP Politics: पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर को अखिलेश यादव की चुनौती, सुभासपा के खिलाफ सपा का शक्ति प्रदर्शन!
समाजवादी पार्टी (Samajawadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर को चुनौती देने की तैयारी में लग गए हैं.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajawadi Party) गठबंधन से 'तलाक' के बाद ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ पहले जुबानी तीर चले, तो अब ये एक-दूसरे को सड़क पर चुनौती देने की तैयारी में हैं. दरअसल, मंगलवार को समाजवादी पार्टी की पदयात्रा की शुरू होगी. गाजीपुर (Ghazipur) से सपा "देश बचाओ, देश बनाओ" पदयात्रा शुरू करने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से मंगलवार को सपा की "देश बचाओ, देश बनाओ" पदयात्रा शुरू हो रही है. इस पदयात्रा के जरिए माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ओपी राजभर को उनके ही क्षेत्र में चुनौती देने जा रहे हैं. सपा गठबंधन के पुराने साथी गाजीपुर को अपना क्षेत्र मानते हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा भी था कि पूर्वांचल में सपा की जीत सुभासपा के कारण हुई है.
UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर
सात जिलों में होगी पदयात्रा
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर को अपना गढ़ मानते हैं. वे यहां पर अब सपा का विरोध करेंगे. पहले चरण में यह यात्रा पूर्वांचल के सात जिलों में निकाली जाएगी. दरअसल, समाजवादी पार्टी इस यात्रा से एक ही साथ बीजेपी और ओम प्रकाश राजभर को साधना चाहती है.
ऐसे में इस यात्रा की शुरूआत गाजीपुर से होगी. ये पदयात्रा दो चरणों में होगी. इस यात्रा का पहला चरण गाजीपुर से शुरू होगा. पहले चरण में ये यात्रा बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही से होकर गुजरेगी. यात्रा के पहले चरण का समापन 27 अक्टूबर को वाराणसी में होगा.
पदयात्रा इन सभी जनपदों के सपा कार्यालयों, सभी विधानसभाओं, तहसील, ब्लाक में पहुंचेगी. पदयात्रा में संबंधित जनपद के विधायक, पूर्व विधायक, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सपा इस पदयात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लग गई है.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा