(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया ये चैलेंज, INDIA में खटपट के बीच बोले- अब नए गठबंधन की जरूरत
Madhya Pradesh Election 2023: सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चैलेंज किया है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के समर्थन के बिना सरकार बनाकर दिखाए.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले देश की विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया. इसी बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अब मुखर नजर आ रहे हैं और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते दिख रहे हैं.
सोमवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के कटनी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सपा चीफ कटनी जिले की बहोरी बन्द विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शंकर लाल महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुए और लोगों से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत घुमाया है और इस बार वह पहले से भी ज्यादा विधानसभा सीटें मध्य प्रदेश में जीतेंगे और कांग्रेस उनके चक्कर काटेगी.
अखिलेश ने कांग्रेस को दिया चैलेंज
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे खुला चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बिना सरकार बनाकर दिखाए. इसके अलावा मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा भी समय रहा जब समाजवादी पार्टी के 8-8 विधायक यहां से जीते हैं. कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता न खोला हो. इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.
बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है कभी बीजेपी कभी कांग्रेस, कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं जिन-जिन प्रदेशों में किसानों, गरीबों, पिछड़े, दलित और आदिवासियों की ताकत एक हो गई वहां भारतीय जनता पार्टी का और कांग्रेस का सफाया हो गया.
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को नई विचारधारा की जरूरत है, नए दल की जरूरत है, नए गठबंधन की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि हमारी जनता का पीडीए का गठबंधन बनेगा और एनडीए भी हारेगा और कांग्रेस भी हारेगी.
यह भी पढ़ेंः