UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीती BJP', इस ऑडियो का दिया हवाला
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर सवाठ खड़े किए हैं. उन्होंने एक बीजेपी (BJP) नेता के ऑडियो का हवाला भी दिया है.
![UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीती BJP', इस ऑडियो का दिया हवाला Akhilesh Yadav Claim BJP won UP Assembly Elections dishonestly on citing viral audio of BJP Leader UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीती BJP', इस ऑडियो का दिया हवाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/ccc3fe385817cb27764b73267754a9081678756557851369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गत प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों पर सवाल उठाते हुए सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को संविधान बचाने के लिए मतदान करना होगा. सपा प्रमुख बिजनौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि पिछले साल हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर विपक्ष के जीत रहे उम्मीदवारों को ‘बेईमानी’ कर हरा दिया. उन्होंने कहा, 'इस बार लोकसभा चुनाव में देश के लोगों को संविधान बचाने के लिए मतदान करना होगा.' सपा मुखिया ने धामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े नईमुल हसन का जिक्र कर बताया कि 203 वोट से जीत रहे हसन को हारा हुआ घोषित कर दिया गया.
इस आधार पर किया दावा
अखिलेश यादव ने दावा किया कि चुनाव के दौरान एक बीजेपी नेता का ऑडियो प्रसारित हुआ था. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आने पर ऑडियो की फारेंसिक जांच कराकर देखा जाएगा कि चुनाव के नतीजों में प्रशासन का कितना हस्तक्षेप था. प्रदेश सरकार द्वारा माफिया तत्वों की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि पता चला है कि वाराणसी में ही बीजेपी नेताओं के 20 हजार से ज्यादा अवैध भवन हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली में प्रशासन ने सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप तोड़ दिया, मगर वहां भाजपाइयों के अवैध नर्सिंग होम और पेट्रोल पंप हैं जिनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सपा प्रमुख ने सवाल किया कि प्रदेश सरकार अपनी पार्टी के इन अवैध कब्जों पर कब बुलडोजर चलवाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बुलडोजर के सहारे विपक्ष पर हमला कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘ एलआईसी और एसबीआई का धन डूब गया, लेकिन केन्द्र सरकार अपने भ्रष्टाचार और घपले छिपाने के लिए सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग को हथियार बनाकर विपक्ष पर हमले कर रही है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)