Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ में भी 26 अप्रैल को मतदान होना है. सोमवार को नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच से अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश ने कहा कि 10 वर्ष कोई छोटा-मोटा समय नहीं होता है, बहुत लंबा समय होता है. एनडीए को मौका दिया गया.  दिल्ली सहित यूपी में भी सरकार बनी. जनता की तरफ से आवाज आ रही है,कि सांसद जी हाजिर हों. 


अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यहां अब मन की बात नहीं संविधान की बात हो.जबकि एनसीआरबी का आंकड़ा बताता है कि एक लाख किसानों आत्महत्या कर ली. क्या बीजेपी सरकार के पास जवाब हैं. कोई जवाब है बीजेपी सरकार के पास. यहां किसान दुखी है. नौजवान नौकरी और रोजगार के लिए परेशान है. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को झूठा फंसा दिया गया. तो वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा यूपी की 80 लोकसभा सीटों में एक सीट पर लड़ाई है,जबकि 79 सीटें बीजेपी हार रही है.


'बीजेपी का होगा सफाया'
 अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के रुझान तो बाद में आते हैं, लेकिन अभी दिल्ली वालों और लखनऊ वालों का भाषण सुना होगा. 2024 लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगे हैं.जहां इंडिया गठबंधन की चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही जो पश्चिम से हवा चली है, पश्चिम के लोगों ने मतदान किया है, उस मतदान ने ऐलान कर दिया है कि इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा हैं.वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा-हमेशा के लिए लगा दिया जाए.वही नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला लगा देना, जिससे कि हमेशा हमेशा के लिए नफरत बंद हो जाए.


अलीगढ़ ने एक बार नहीं कई बार सौहार्द का परिचय दिया है और यह जो हमारी मिली जुली संस्कृति है, हम लोग मिलजुल कर रहते हैं. वहीं नौजवान युवा जानता होगा,जो मेहनत करके पढ़ाई करते हैं, अच्छी कोशिश करके पेपर दिया. लेकिन इस सरकार में पेपर लीक हो गया. केवल एक पेपर ही लीक नहीं हुआ है जितनी परीक्षाएं हुई है सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. ऐसे में सरकार ने नौजवान युवाओं का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया. वहीं सरकार आपके जीवन से खिलवाड़ कर रही है. अग्निवीर जैसी व्यवस्था कर दी. व्यवस्था आधी अधूरी है, हमारा नौजवान पक्की नौकरी चाहता है. 


मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि इलेक्शन खत्म होने के बाद चुनावी परिणाम के रुझान आते हैं.लेकिन ये तो चुनाव का पहला चरण खत्म हुआ है. उसी में रुझान आने लगे हैं. ये भाषा का इस्तेमाल करना और इस तरह की बात करना कही न कही हमारे लोकतंत्र को कमजोर करता है.  ये मन की बात है,जो किसी और के माध्यम से किसी और पर थोप करके कही जा रही है.लेकिन जनता जानती हैं. किसान बर्बाद हुआ है और नौजवान युवाओं का एक तिहाई जीवन बर्बाद हो गया है. किसान और नौजवान ,व्यापारी मिलकर के इस सरकार का सफाया करेंगे.


'कन्नौज की जनता जो कहेगी वो करूंगा'
अखिलेश यादव ने  कन्नौज को लेकर कहा कन्नौज की जनता जो कहेगी वो करूंगा. वहीं कांग्रेस की सरकार आने पर ज्यादा संपत्ति वालों के सर्वे करने के मामले पर अखिलेश यादव ने बताया कि ये किसी चीज का इंटरप्रिटेशन गलत नहीं होना चाहिए. सोशलरिज्यम क्या है, सबके अंदर बराबरी हो, सबका साथ सबका विकास क्या है,आप सबका विकास कैसे करोगे.इसके लिए जो डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ मनी हैं,या सबको बराबर का अधिकार मिले,अगर सरकार के ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं हो,जिससे सब बराबर चल सके.तो बताओ क्या खराब है.


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा हारने वाला पहलवान क्या नहीं करता है, कभी कान काट लेता हैऔर कभी नोंचते हुए कपड़े फाड़ देता है.ऐसे में बीजेपी वाले हारने वाले लोग हैं,जो हार चुके है.वहीं उन्होंने कहा ईडी, इनकम टैक्स ओर सीबीआई का जवाब जनता वोट से दे रही है.वहीं हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को झूठा फंसा दिया गया.जबकि यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर कहां की एक सीट पर लड़ाई है,बाकी की 79 सीटें बीजेपी हार रही है.


ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान बेच रही BJP,' बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय का निशाना