Akhilesh Yadav News: सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर यूपी में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हुए एनकाउंटर को लेकर एक्स पर एक ग्राफ जारी कर आरोप लाया कि पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है. हालांकि ये आँकड़े कहां से लिए गए हैं इसकी जानकारी सपा अध्यक्ष की ओर से नहीं दी गई है.
अखिलेश यादव ने इस ग्राफ के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 207 फर्जी एनकाउंटर हुए, जिनमें सबसे ज़्यादा एनकाउंटर पीडीए के लोगों के किए गए. उन्होंने ग्राफ के ज़रिए बताया कि प्रदेश में 125 एनकाउंटर पीडीए के लोगों के किए हैं.
सपा अध्यक्ष ने ग्राफ दिखाकर किया दावा
सपा अध्यक्ष ने इस ग्राफ को शेयर करते हुए कहा कि 'भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर कानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी.' इस ग्राफ में बताया गया है कि 207 में से 40 एनकाउंटर अन्य के हुए हैं जो गैर पीडीए के हैं और 42 ऐसे आरोपियों को मारा गया है जिनका डेटा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने दावा किया कि ये एनकाउंटर नकली थे.
दरअसल सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगा रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मंगेश की जाति को देखकर उसकी जान ले ली गई जबकि सुल्तानपुर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी.
सपा अध्यक्ष ने मंगेश के परिवार के हवाले से दावा किया कि उसे एनकाउंटर से दो दिन पहले ही उठा लिया गया था फिर दो दिन बाद कैसे एनकाउंटर हो गया. उसके सिर से सटा कर गोली मारी गई और उसकी मेडिकल रिपोर्ट को भी बदलवाने की कोशिश की जा रही है. अखिलेश यादव ने इस मामले सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की अपील की. वहीं बीजेपी सपा अध्यक्ष के आरोपों से इनकार रही है.