Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के नतीजों के बाद से बीजेपी (BJP) पर विपक्षी दलों के जुबानी हमले जारी हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी के विरोधी दल कई बड़े सियासी दावे कर चुके हैं. अब नया दावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किया है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि चुनाव में जनता बीजेपी की नाव पलट देगी. 


अखिलेश यादव ने बुधवार की सुबह दावा करते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा, "उप्र निकाय चुनाव में भाजपा के लगभग 25 सांसदों के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को हराया है. ये महंगाई, बेरोज़गारी, ठप्प कारोबार, ध्वस्त क़ानून-व्यवस्था, नारी-युवा विरोधी भाजपाई सोच व भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जनता का फ़ैसला है. लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की नाव पलट देगी."


UP News: यूपी में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, यहां बनेगा नया NCB जोन, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा फैसला


इस आधार पर किया दावा
सपा प्रमुख ने अपना ये दावा एक न्यूज पेपर की खबर के आधार पर किया है. खबर में निकाय चुनाव के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के परिणामों का विलेश्षण किया गया है. जिसमें कहा गया है कि निकाय चुनाव दो दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. खबर में कहा गया है कि बीजेपी ने निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास माना था. सांसदों को उनके क्षेत्र में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 108 नगर पालिका परिषद और 353 नगर पंचायतों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.


खबर में कहा गया है कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय को चुनाव के बाद मिले फीडबैक में कहा गया है कि कई जगहों पर सांसद के करीबियों ने पार्टी के प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया है. कई जगहों पर सांसद के करीबियों ने बगावत कर चुनाव लड़ा और सांसदों ने अपने इन करीबियों का साथ दिया. इसमें पार्टी के कई सांसदों का नाम भी लिखा गया है.