Akhilesh Yadav on BJP Govt: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर 'राजनीति का व्यापार' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण करना सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है. अखिलेश ने एक बयान में कहा कि बीजेपी राजनीति का व्यापार करती है. सरकार की नीतियां बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने तक ही सिमट गयी हैं. गरीबों का कल्याण सरकार के एजेंडे से बाहर है.


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, "बीजेपी सरकार का चरित्र जनविरोधी है और जनता की समस्याओं के समाधान में उसकी कोई रुचि नहीं है. राजनैतिक षडयंत्रों से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में ही बीजेपी दिन-रात लगी रहती है." उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, महिला उत्पीड़न और अपराध से जनता बुरी तरह त्रस्त है. बावजूद इसके बीजेपी का झूठा प्रचार अभियान जारी है. उन्होंने कहाा कि जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी.


उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है- अखिलेश यादव


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया है. किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ फैलाने वाली बीजेपी सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी ने आमजन की कमर तोड़ दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार तो हर मोर्चे पर विफल है और जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों के माध्यम से बीजेपी अपनी छवि चमकाने में खर्च कर रही है.


इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास नहीं किया. इन्हें विकास पसंद नहीं है. उन्होंने दावा किया था कि यूपी में आगामी चुनाव में सपा और महान दल की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें-


राकेश टिकैत की पुष्कर धामी सरकार को चेतावनी- नेताओं-अफसरों को यूपी बॉर्डर पर बनाएंगे बंधक !


बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला