UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, BJP ने चिढ़कर बर्बाद किया
Lucknow News: अखिलेश यादव के रिवर फ्रन्ट पहुंचने पर वहां स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे बच्चे उत्साहित हो गये. अखिलेश ने भी वहां बैट पकड़ लिया और उनके खेल में शामिल हो गए.
![UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, BJP ने चिढ़कर बर्बाद किया Akhilesh Yadav claims- Gomti River Front better than Gujarat, BJP ruined it UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, BJP ने चिढ़कर बर्बाद किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/37949a752d5caa1c9e95f6d98a0340041673332840958369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav on River Front: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रन्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रन्ट गुजरात के साबरमती नदी पर बनाए गए रिवर फ्रन्ट की तुलना में बेहतर बना था इसी से चिढ़कर बीजेपी सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गोमती रिवर फ्रन्ट बर्बाद कर दिया. समाजवादी सरकार में गोमती नदी पर विश्वस्तरीय रिवर फ्रन्ट बनाया गया था. नदियों को साफ रखने का यही तरीका था, जिस तरह से समाजवादी सरकार ने शुरू किया था.
अखिलेश यादव ने कहा कि गोमती रिवर फ्रन्ट पर नदी में लगाई गयी लाइटें बंद हो गयीं. अब यहां हरियाली के बजाए सूखे पौधे हैं. रंग बिरंगे फूलों का आकर्षण खत्म हो गया है. हालांकि समाजवादी सरकार में लगाए गए बच्चों के झूले अभी मजबूत और सुरक्षित हैं. जबकि यहां न कोई देखरेख है और न ही रखरखाव है. बीजेपी सरकार की उपेक्षा से खूबसूरत, सुन्दर रिवर फ्रन्ट अब खंडहर होता जा रहा है. किसी तरह योग केंद्र और औषधि पार्क दुर्दशा के बाद भी जीवित है.
बीजेपी राज में फव्वारा कंटेनर में है- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने यूपी की जनता से खुशियों के ये फव्वारे और फव्वारों के संग संगत करता संगीत छीनकर क्या पाया? समाजवादी सरकार के विकासशील कार्यों का विरोध करते बीजेपी जनता की खुशियों की भी विरोधी हो गई है. समाजवादी सरकार में गोमती रिवर फ्रन्ट पर भारत का जो सबसे बड़ा फाउन्टेन लगाना था, बीजेपी राज में फव्वारा कंटेनर में है, वह बंद पड़ा है. इसकी जांच होनी चाहिए.
अखिलेश यादव के रिवर फ्रन्ट पहुंचने पर वहां स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे बच्चे उत्साहित हो गये. अखिलेश ने भी वहां बैट पकड़ लिया और उनके खेल में शामिल हो गए. गोमती नदी के तट पर इतना विस्तृत खेल का मैदान कहीं और नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)