Manish Sisodia Arrest: अखिलेश यादव का दावा- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बड़ी साजिश, बताया कौन-कौन है शामिल?
Manish Sisodia News: अखिलेश ने कहा, ''यहां यह बात समझनी होगी कि इसमें कौन-कौन मिला हुआ है. यह एक बड़ी साजिश है. हमें तो यह पढ़ने को मिल रहा है कि भाजपा का कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इसमें शामिल है.''
Akhilesh Yadav on Manish Sisodia: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि यह कार्रवाई एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. अखिलेश ने कहा, ''यहां यह बात समझनी होगी कि इसमें कौन-कौन मिला हुआ है. यह एक बड़ी साजिश है. हमें तो यह पढ़ने को मिल रहा है कि भाजपा का कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ है, वह भी इसमें शामिल है.''
अखिलेश यादव ने कहा ''इस तरह के जितने भी विपक्षी नेता हैं, उनके खिलाफ जांच चल रही हैं. जितनी भी संस्थाएं हैं, चाहे आयकर विभाग हो, चाहे प्रवर्तन निदेशालय हो या सीबीआई हो, सबको लगाया जा रहा है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके. जनता यह देख रही है.''
भाजपा के पास बेरोजगारी और महंगाई का कोई जवाब नहीं- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास बेरोजगारी और महंगाई का कोई जवाब नहीं है. जिस तरीके से देश की संपत्तियां बेची जा रही हैं.... सरकार के पास उसका भी जवाब नहीं है. आप उत्तर प्रदेश को ही देख लीजिए. यहां की राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य में बेरोजगारी की दर चार प्रतिशत बताई जा रही है. बजट भाषण में भी चार प्रतिशत बेरोजगारी दर बताई गई है. इसका मतलब यह हुआ उत्तर प्रदेश के 90 प्रतिशत से अधिक पढ़ने-लिखने वाले नौजवानों को रोजगार या नौकरी मिली हुई है मगर क्या यह सच है?''
Watch: प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर गंभीर आरोप, Big Boss फेम अर्चना गौतम को दी धमकी
इससे पहले, अखिलेश ने सोमवार को एक ट्वीट में भी कहा, ''दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य की सातों सीटें हराकर देगी.''
बता दें कि सीबीआई ने साल 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया.