UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि बरसात आते ही बीजेपी (BJP) के कथित विकास का सच सामने दिख गया है और काशी (Kashi) को क्योटो बनाते-बनाते प्रधानमंत्री ने इसे इटली (Italy) के वेनिस शहर में तब्दील कर दिया, जहां पानी ही पानी है.


पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में एक भी स्मार्ट सिटी तो बनी नहीं, बीजेपी सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जगह-जगह काशी में जलभराव हो रहा है. सफाई व्यवस्था के नाम पर कीचड़ दिखाई दे रहा है. गड्ढ़ायुक्त सड़के दुर्घटना का कारण बन रही है. आवारा पशु छुट्टा घूम रहे हैं. सांड़ो के हमले से कई जानें जा चुकी है.’’


UP Police: सपा के पूर्व MLC और उनकी बेटियों पर हमले के मामले में एक्शन, हिरासत में दो, सामने आई ये वजह


हर जोन के लिए बनाई गई टीमें
सपा प्रमुख ने कहा कि ‘मां गंगा ने बुलाया है‘ का मंत्र जापकर्ताओं ने ‘नमामि गंगे योजना‘ में गंगा को नाला बनाकर रख दिया है. वाराणसी से प्राप्‍त खबर के अनुसार नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश को देखते हुए अपर नगर आयुक्त के देख रेख में हर जोन के लिए टीमें बनाई गई है. इस टीम में जलकल, स्वास्थ्य और सामान्य अभियंत्रण विभाग के लोग लगाएं गए हैं. लगातार हो रही बारिश से कहीं कहीं जल जमाव हो रहा है तो उसे तत्काल निकाला जा रहा है.


श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश को देखते है बड़े नालों की पहले ही सफाई कराया जा चुका है, जगह जगह पड़े सिल्ट को भी हटाने की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि बीते तीन दिनों से यूपी के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी की मानें तो अगले सप्ताह भी इसी तरह बारिश होने की संभावना है.