(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी सपा'
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विपक्ष की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.
UP News: विपक्ष दलों की बैठक से पहले फिर से एक बार सियासी पारा चढ़ने लगा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी सियासी दलों के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. राज्य में एक ओर बीजेपी (BJP) विपक्ष की बैठक को बेकार बता रही है. जबकि दूसरी ओर विपक्षी दल बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर चौंकाने वाला दावा कर दिया है.
सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी." सपा प्रमुख का ये बयान सीतापुर के नैमिषारण्य में लोक जागरण अभियान के अंतर्गत हुए प्रशिक्षण शिविर के ठीक बात आया है. वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव के लिए संदेश दिया है.
सीएम योगी बोले- 'आज एक हफ्ते में हो रहा गन्ने का भुगतान, यूपी इथेनॉल और चीनी उत्पादन में भी नंबर वन'
जातीय जनगणना की दोहराई मांग
अखिलेश यादव ने कहा, "नया शब्द ईजाद किया है बीजेपी ने, कह रहे हैं कि आप लगता है सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं. हम लोग पहले से ही बहुत सॉफ्ट है, बस अब हार्ड होने की जरूरत है. आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है. ये अपने लिए तो गिन लेते हैं लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं. जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा."
उन्होंने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 में केवल 4 बेरोजगार है. हमारे मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं, अधिकारियों ने कह दिया उन्होंने पढ़ दिया. बीजेपी लगातार झूठ बोल कर वोट हथियाने का काम कर रही है. जो वादे उन्होंने किए है, आज तक पूरे नहीं हुए. प्रतिष्ठित अखबार, चैनल यूपी की पुलिस को चोर पुलिस कह रहे हैं. बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगा रही है. जनता इस बार इनका सफाया करेगी."