अखिलेश यादव का दावा- आजम खान पर लगाये गए 'झूठे' मुकदमे में हारेगी यूपी सरकार
रामपुर के सपा सांसद आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं.
![अखिलेश यादव का दावा- आजम खान पर लगाये गए 'झूठे' मुकदमे में हारेगी यूपी सरकार Akhilesh Yadav claims - UP government will lose in 'false' lawsuit against Azam Khan अखिलेश यादव का दावा- आजम खान पर लगाये गए 'झूठे' मुकदमे में हारेगी यूपी सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/25155007/akhilesh-yadav-2-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा प्रहार किया. यादव ने सपा सांसद आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार को सपा सांसद पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हार मिलेगी.
अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, ''जिस प्रकार हाथरस कांड में बीजेपी सरकार के झूठ की पोल खुली है, उससे उत्तर प्रदेश में झूठे मुकदमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है. न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आजम खान साहब के खिलाफ झूठे मुकदमे में भी राज्य सरकार को हार मिलेगी और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा.''
जिस प्रकार हाथरस कांड में भाजपा सरकार के झूठ की पोल खुली है उससे उप्र में झूठे मुक़दमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है। न्यायपालिका व लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आज़म ख़ान साहब के झूठे मुक़दमे भी हारेंगे और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ़ मिलेगा।#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/PCd1pnh962
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 21, 2020
जेल में रहते हुए आजम खान ने लगाई मुकदमों की सेंचुरी
रामपुर के सपा सांसद आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान के खिलाफ 11 और मामले दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ दर्ज कुल मामलों की फेहरिस्त बढ़कर 100 तक पहुंच गई है. बीते गुरुवार को एक विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान, रामपुर पुलिस ने विशेष सांसद/विधायक अदालत को बताया कि आजम खान का नाम 11 और एफआईआर में जोड़ा गया है. पहले ये मामले जिले में मकानों के कथित अवैध विध्वंस को लेकर उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
आगरा: लाखों किसानों के लिये नजीर बने शिशुपाल, आधुनिक खेती से लिख दी सफलता की नई इबारत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)