Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में नाराज नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री नारद राय के पार्टी छोड़ने की चर्चा है. हालांकि अभी तक उनके सपा छोड़ने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इस उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट किया है.


पूर्व मंत्री ने अपने एक पोस्ट में लिखा, 'जनेश्वर जी, नेता जी के आदेश पर सपा को खून पसीने से सींचा, परिवार छोड़ पार्टी हित सर्वोपरि समझा. आज, बूथ हारने वाले नए नए नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी  को मंच पर को ज्ञान दे रहे थे. राजनारायण जी का वंशज हूँ, अपमान ना सहा है, ना सहूँगा! समाज के लिए कुछ भी करूँगा. नेता जी को सदा नमन.'



इससे पहले उन्होंने कहा था कि कुछ लोग कह रहे है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में जो लोग गद्दारी किए है उन्हें भूल जाइए. बात बने या बिगड़े मैं नहीं जानता. मैंने पहले भी कहा था ना किसी को धोखा दिया हैं और ना धोखेबाजो को पनाह दिया हैं. समर्थन हो या विरोध दम है तो सामने से करो.


Lok Sabha Election 2024: BJP और सपा के रणनीतिकारों की टेंशन, दोनों ओर की खलबली, बन गई अबूझ पहेली


तलवे चाटने के लिए नहीं की राजनीति- नारद राय
उन्होंने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, 'माफ कीजिएगा, मैने राजनीति में तलवा चाटने का काम नहीं किया हैं. अपने नेतृत्व को विश्वास में लेकर और आप लोगों का आशीर्वाद लेकर अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करके किया हैं. जब तक जिन्दा रहूँगा लड़ता रहूँगा.'


गौरतलब है कि नारद राय को भी सपा का बलिया सीट से टिकट का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन सपा ने सनातन पांडेय को टिकट दिया है. इस वजह से नारद राय के नाराज होने की अटकलें काफी चल रही हैं. सूत्रों की मानें तो नारद राय आगामी 29 मई को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.