Defamation Case: राहुल गांधी के समर्थन में पहली बार क्यों उतरे अखिलेश यादव? बड़ा सियासी संदेश देने की है कोशिश
Akhilesh Yadav On Rahul Gandhi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को छोटे-छोटे मामलों में फंसा रही है, क्योंकि पार्टी विपक्ष की ताकत से डरती है.
Rahul Gandhi News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एकजुटता व्यक्त की है, जिन्हें मानहानि के एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अखिलेश पहली बार राहुल के समर्थन में उतरे हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी देश, जनता, सद्भाव और संविधान को बदनाम कर रही है और विपक्षी दलों के खिलाफ मानहानि के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को छोटे-छोटे मामलों में फंसा रही है, क्योंकि पार्टी विपक्ष की ताकत से डरती है. बता दें कि अभी तक अखिलेश ने कांग्रेस से दूरी बनाए रखी थी और भविष्य में पार्टी से किसी तरह के गठबंधन से भी इनकार किया है. इस समय राहुल गांधी को मिल रहा समर्थन सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ पूरे विपक्ष के एक साथ आने की संभावना को दर्शाता है.
अखिलेश ने बीजेपी पर ये आरोप लगाए
सपा अध्यक्ष यादव ने ट्वीट कर कहा, ''देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि. भाजपा पर उपरोक्त न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए. विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है.'' अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग भी किया है.
मालूम हो कि सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें. बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.