Akhilesh Yadav In Parliament: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में अवधेश प्रसाद की जीत पर संसद में बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि होई वही जो राम रचि राखा. ये है उसका फैसला, जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज. जो करते थे किसी को लाने का दावा, वो खुद हैं किसी के सहारे को लाचार.


अयोध्या सांसद के बगल मेें बैठकर अखिलेश ने कहा हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम. अभयदान देती जिनकी मंद मंद मुस्कान. कि वो हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं भरोसा. मैं 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा. ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाने का काम करेंगे. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, हम समाजवादी लोग इस पर अडिग रहेंगे.


'कम से कम गंगाजल से झूठ न बोलें...' यूपी के मुद्दों पर संसद में गरजे अखिलेश यादव


आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा - अखिलेश
सपा नेता ने कहा कि जहां से पीएम चुनकर आते हैं, वहां की प्रदेश सरकार भी वन ट्रिलियन इकोनॉमी की बात कर रही है. यूपी में अगर ये संभव करना है तो 35 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये संभव नहीं हो पाएगा. हंगर इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं? हैपिनेस इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं? चुनाव को जो लोग अपने तरीके से मोड़ते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि इस चुनाव के परिणाम ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है. धन, बल, छल की राजनीति की शिकस्त हुई है.  सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हुई है.


सपा नेता ने आरक्षण, छुट्टा पशु, गन्ना भुगतान समेत कई मुद्दे उठाए और केंद्र सरकार के बहान योगी सरकार पर भी निशाना साधा. इसके अलावा अखिलेश ने यूपी में आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि राज्य में आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है.