Bundelkhand Expressway के धंसने वाले वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, अब मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूं दिया जवाब
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के धंसने के वीडियो वायरल (Viral Video) पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा तो मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें जवाब दिया है.
UP News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का बुधवार को एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ. उस वीडियो में रोड के धंसने की बात कही गई. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत विपक्ष के कई नेताओं ने योगी सरकार को निशाने पर लिया. वहीं यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने इस मामले में सपा प्रमुख को जवाब दिया है.
मंत्री ने दिया जवाब
मंत्री नंदी ने कहा, "अखिलेश यादव सुना है आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं. अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं. लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए. कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए."
उन्होंने आगे लिखा, "स्ट्रेट–एज और प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच और जहां कहीं भी असमानता है, उसको दूर करने के लिए विशिष्टियों के अनुसार आयताकार भाग में पूर्व प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है. मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें."
सपा प्रमुख ने साधा निशाना
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा, "ये है बीजेपी के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना. उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना." बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था. वहीं बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के धंसने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों का अब कैशलेस होगा इलाज, करीब 75 लाख लोगों को मिलेगा लाभ