Akhilesh Yadav Attack On Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अखिलेश-जयंत की दो लड़कों की जोड़ी पर तंज कसा और परिवारवाद को लेकर भी विरोधियों पर हमला बोला था. जिसे लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने पीएम मोदी के परिवारवाद की राजनीति वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार का कोई व्यक्ति झोला लेकर तो नहीं भागेगा.


अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार


गुरुवार को अखिलेश यादव और जयंत सिंह चौधरी ने बिजनौर में समाजवादी विजय यात्रा निकाली, जहां उनके समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनकी यात्रा में बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई. इसी दौरान उन्होंनें मीडिया से बात करते हुए परिवारवाद की राजनीति को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कहा कि "हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार का कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को पीछे छोड़ देगा. लॉकडाउन के दौरान अगर सीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते." 



परिवारवाद पर क्या कहा


दरअसल, पीएम मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई राज्यों में एक-दो परिवार ही लगातार राजनीति करते आ रहे हैं. पहले पिता फिर उसका बेटा और फिर उसका बेटा. यही राजनीति चलती आ रही है जो बदलनी चाहिए. इससे राजनीति में प्रतिभा की मौत हो जाती है. बेटा चाहे कैसा भी हो वो ही पार्टी की बागडोर संभालता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पिता कहे कि एक मेरा बेटा 15 साल का है. दूसरा 10 साल का है, दोनों मिलाकर 25 साल हो गए. उनको चुनाव लड़ने दो, क्या उनको चुनाव लड़ने दिया जाएगा क्या? 


ये भी पढ़ें-