Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को विधानसभा पहुंचे अखिलेश ने कहा कि "मैं कई बार ये कह चुका हूं कि जब से बीजेपी सरकार आई है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने भी समय- समय पर सरकार को लताड़ा है और ये तक कह दिया कि यूपी में क्या जंगल राज चल रहा है."
अखिलेश यादव वे कहा कि सरकार कहती है कि "अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, जिस तरह से फिल्मों में डायलॉग मारे जाते हैं, ये सरकार डायलॉग से चल रही है. जिस सरकार का परमानेंट डीजीपी ना हो, एक ही अधिकारी पर इंटेलिजेंस हो, एक ही अधिकारी पर सब कुछ हो, उसके बाद कैसे उम्मीद कर सकते हो कि प्रशासन सही खबर मुख्यमंत्री तक पहुंचायेगा. जब एक अधिकारी के पास सब कुछ होगा तो आखिरकार ये सूचना कोई क्यों रोक रहा है. जब पुलिस प्रशासन ही सरकार को खुश करने में लगा है तो डायलॉग और नफरत फैलाकर लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं हो सकता है."
कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने अमेठी में डबल मर्डर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि "ये पहली घटना नहीं है, अमेठी, इलाहाबाद कई जगहों से ऐसी सूचनाएं आ रही है. जिसमें डबल ट्रिपल मर्डर हो रहे हैं. क्या उनका भी एनकाउंटर करेगी सरकार. यही मैंने सदन में कहा कि सरकार को टॉप 10, टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए. सरकार जब यह कहती मिट्टी में मिला देंगे तो फिर सूची जारी करने में दिक्कत क्या है."
सपा नेता ने कहा कि सवाल ये है कि सरकार डायलॉग पर चल रही है. सरकार को लॉ एंड ऑर्डर ठीक करना चाहिए. जो अपना डीजीपी नहीं बना पा रही, लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होने की उनसे क्या उम्मीद करेंगे. ये तो अधिकारी सरकार तक सारे इंफॉर्मेशन नहीं जाने दे रहे, इसलिए मुख्यमंत्री डायलॉग मारते हैं.
वायरल तस्वीर पर कही ये बात
उमेश पाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड के साथ तस्वीर पर सपा नेता ने कहा कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है. कल जब हम लोग खाना खा रहे थे तो हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ थी. अगर मुख्यमंत्री ने अपने केस वापस न लिए होते तो सोचें आप क्या चला रहे होते. ये सोशल मीडिया का जमाना है कोई भी आता है, फोटो खिंचवाता है. आपने आधी फोटो देखी है, लाने वाला भी उस फोटो के अंदर है, जिसने मिलाया वो फोटो के अंदर है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'तू-तड़ाक' पर अखिलेश यादव ने दिया सीएम योगी जवाब, कहा- 'पिता के बारे में कोई कुछ कहेगा तो...'