UP By Election Result 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) को 42,759 वोटों से शिकस्त दी. सुधाकर सिंह की शानदार जीत से सपा खेमे में खुशी का माहौल है. जश्न और अभिनंदन समारोह जारी है. सुधाकर सिंह भी जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अध्यक्षता में आज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह में विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह, कार्यकर्ता और सपा नेता मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह का शॉल ओढाकर स्वागत किया. 


सुधाकर सिंह का अखिलेश यादव ने किया स्वागत


घोसी की जीत से गदगद अखिलेश यादव ने विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को बधाई दी. उन्होंने सपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और घोसीवासियों को दिया. विजयी प्रत्याशी, सपा कार्यकर्ता और घोसी के लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि घोसी की जीत महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है. परेशान जनता ने साइकिल पर मुहर लगाकर बीजेपी के खिलाफ आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा, 'साइकिल चलती जाएगी. आगे बढ़ती जाएगी.'






 




'घोसी की जीत महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है'


बता दें कि 2022 का विधानसभा चुनाव दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर लड़े थे. 22 हजार मतों से चुनाव जीतकर दारा सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे. दारा सिंह चौहान की हार से एनडीए खेमे में मायूसी है. घोसी उपचुनाव के मैदान में अखिलेश यादव ने उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. एनडीए के लिए घोसी की सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा, मंत्री, विधायक और गठबंधन की फौज ने दारा सिंह चौहान के पक्ष में मोर्चा संभाला. सपा ने चुनाव में धांधली और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. सुधाकर सिंह बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से मात देकर विधानसभा का सदस्य बनने में सफल रहे. 




UP News: महोबा में 42 दिनों से धरने पर बैठे सैकड़ों किसानों का टूटा सब्र, कलेक्ट्रेट पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन