UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. अखिलेश यादव से जब ये सवाल किया गया कि अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि "मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि समाजवादी पार्टी की विधारधारा का विस्तार हो रहा है, वहीं मुलायम सिंह यादव की सहमति को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही. 


अपर्णा यादव पर बोले अखिलेश यादव  


लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं उन्हें बधाई देता हूं, मेरी शुभकामनाएं हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उ्म्मीद है कि हमारी विचारधारा बीजेपी में जाकर भी संविधान की रक्षा करेगी." इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या मुलायम सिंह यादव की इस पर सहमति है तो उन्होंने कहा कि "नेताजी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की"  


बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव


अखिलेश के बयान से साफ है कि अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पार्टी को झटका लगा है. बुधवार को मुलायम सिंह की छोटी बहू और अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव, बीजेपी में शामिल हो गईं, बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा ने कहा कि वो काफी समय से पीएम मोदी की विचारधारा से काफी प्रभावित रही हैं और अब राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर रही हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस, AIMIM सहित आजाद समाज पार्टी ने कितने-कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं