(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar Takes Oath: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण पर आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
अखिलेश यादव ने बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव को भी बधाई दी है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही बीजेपी से गठबंधन तोड़कर लालू यादव की पार्टी आरजेडी से नाता जोड़ लिया था.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी बधाई
अखिलेश यादव ने बिहार में शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्वीट किया, ''बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री तेजस्वी यादव जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'' अखिलेश ने कल नीतीश कुमार द्वारा एनडीए गठबंधन छोड़ने पर भी खुशी जताई थी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है जो कि अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा था कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी.
UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें
विरोधियों के निशाने पर बीजेपी
नीतीश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कल गठबंधन समाप्ति की घोषणा कर दी थी और पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आरजेडी के महागठबंधन से हाथ मिला लिया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब नीतीश बीजेपी छोड़कर आरजेडी के साथ गए हैं. इससे पहले भी वह आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना चुके हैं. नीतीश के इस फैसले से जहां बीजेपी पर विपक्षी हमलावर हैं वहीं बार-बार गठबंधन सहयोगी बदलने पर नीतीश भी राजनीतिक पार्टियों औऱ राजनीतिक विश्लेषकों के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़ें-