Akhilesh Yadav Convoy Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से बड़ी खबर आ रही है जहां पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के काफिले में चल रही गाड़ियां हादसे (Accident) को शिकार हो गई. सपा अध्यक्ष के काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसकी वजह से उनके साथ के कई लोगों को चोटें भी आईं हैं. ये हादसा बिलग्राम सांडी रोड पर उस वक्त हुआ जब वो हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में हादसे के बाद कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं. ये गाड़ियां आपस में ही एक दूसरे से टकराई हैं. खबर के मुताबिक अखिलेश के काफिले की करीब आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेस घटनास्थल पर पहुंच गईं. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिेए अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद अखिलेश यादव आगे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए.


अखिलेश यादव के काफिले में हादसा


दरअसल अखिलेश यादव आज हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी बीच हरदोई में बिलग्राम सांडी रोड पर उनके काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकर गईं. ये हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी साफतौर पर सामने नहीं आई हैं. खबरों की माने तो इस हादसे में करीब आधा दर्जन गाडियों को नुकसान हुआ है. क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को रास्ते से एक तरफ कर दिया गया है ताकि आने-जाने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: अखिलेश यादव ने फिर चखा करारी हार का स्वाद, पांचों सीटों पर हारी समाजवादी पार्टी