Akhilesh Yadav In Jalaun: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने परिवारवाद के सवाल को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. बीजेपी (BJP) ने सपा कार्यकाल में सिर्फ एक ही परिवार का भला करने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जिसका परिवार होता है वहीं उसका दुख-दर्द समझ सकता है. जिनका परिवार ही नहीं वो क्या जाने की दुख दर्द किया होता है. सपा अध्यक्ष ने ये बात जालौन में आयोजित जनसभा के दौरान कही. 


अखिलेश बोले जिनका परिवार नहीं...


अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा के नेता कह रहे हैं कि हम घोर परिवारवादी हैं, जिसका परिवार होता है, वही परिवार वालों का दुख दर्द समझता है. यह भाजपा के नेता इनके कोई परिवार नहीं है, यह क्या जानें परिवार का दुख दर्द. एक परिवार वाला ही अपना दायित्व, अपनी जिम्मेदारी समझ सकता है. एक परिवार वाला ही समझता है कि मंहगाई क्या है? यहां परिवार वाले लोग बैठे हैं जो मंहगाई को महसूस कर सकते हैं. नौजवान बेरोजगार, मंहगाई की मार को महसूस करते हैं.' दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कई जनसभाओं के दौरान सपा पर परिवार वाद का आरोप लगाया था और कहा था कि सपा का मतलब ‘स’ से संपत्ति और ‘प’ से परिवारवाद है.


बैंक के पैसे की हुई चोरी-अखिलेश


अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में बैंक घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, '2017 में नोटबंदी करके आपके पैसे को बैंको में जमा करवा लिया बाद में बैंकों से बड़े बड़े उद्योगपति पैसा लेकर भाग गये. आपके बैंक में जमा पैसे की चोरी हो गयी. अभी कुछ दिन पहले एक उद्योगपति 28 बैंकों का 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपया लेकर भाग गया. यह पहला उद्योगपति नहीं है जो पैसा लेकर भागा हो, भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार बनी है, बड़े बड़े उद्योगपति बैंको का पैसा लेकर भाग गये.' 


सपा को मिले समर्थन से सुन्न पड़े बीजेपी नेता


अखिलेश ने सीएम योगी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'पहले चरण से गठबंधन ने बढ़त बना ली है और दूसरे चरण का जो वोट पड़ा है गठबंधन ने अपना शतक लगा लिया है. ये चुनाव तीसरे चरण का है और मैं यह कह सकता हूं कि तीसरे और चौथे चरण के बाद जो मतदान होगा उसके बाद समाजवादी पार्टी और गठबंधन के पक्ष में दूसरा शतक लग जाएगा. जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वह नेता और उनके समर्थक पहले चरण के बाद ही ठंडे पड़ गये हैं. जो समर्थन हमको मिल रहा है उससे भाजपा के नेता सुन्न पड़ गये हैं' आपको बता दें कि जालौन में तीसरे चरण में मतदान होना है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सिराथू में रिश्तों की अनूठी जंग, केशव प्रसाद मौर्य हैं बेटे तो पल्लवी भी कर रही हैं बहू होने का दावा


Taj Mahal: संदल की रस्म से ताज की चादरपोशी तक, जानिए- ताजमहल में मनाए जाने वाले उर्स की दिलचस्प रस्में