UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी पारा चढ़ते जा रहा है. विभिन्न दलों के बीच तमाम मुद्दों पर जुबानी जंग जारी है. लेकिन इस बार बीजेपी उत्तर प्रदेश में 'मिशन-80' पर काम कर रही है. इसके लिए पार्टी हर स्तर पर अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगी हुई है. लेकिन इन राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शुक्रवार को इससे जुड़ा सवाल एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणा पत्र में किया गया.
पहले एबीपी न्यूज के पत्रकार रोहित सावल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'हम इस बार 80 में से 80 सीटें इस बार जीतने वाले हैं.' लेकिन सीएम योगी के इस जवाब पर इसी शो के दौरान अखिलेश यादव ने पलटवार किया. जब सीएम योगी के जवाब पर सपा प्रमुख से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, 'मैंने उनका जवाब सुना था, वह 80 में से 80 बोल रहे थे.'
Exclusive: 'देश संविधान से चलेगा, शरीयत इससे बड़ी नहीं', ABP News से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
'80 हटाओ और भाजपा हराओ'- सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा, 'लेकिन वह जीत के बारे में नहीं बता रहे थे. इसका मतलब यह है कि इस बार उत्तर प्रदेश से वह 80 सीट हारने जा रहे हैं. जनता ने मन बना लिया है कि 80 हटाओ और भाजपा हराओ.' सपा प्रमुख ने कहा कि अगर यूपी में रेवेन्यूबढ़ाहै तो आज hospital में गरीबों का इलाज क्यों नहीं होता होता है. आज आप देखें तो हम लोगों ने कितना काम किया है.
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार हमेशा घर देती है, गरीबों को उन सांसदों से पूछो जिन लोगों ने गांव गोद लिए थे. उन गावों का क्या हुआ. वहां विकास कुछ नहीं हुआ है या Opposition पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे है. ईडी को सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर जांच होती है अगर वो बीजेपी में चले जाए तो सभी जांच बन्द हो हो जाती है. कितने पेपर लिक हुए हैं कितने पेपर रद्द किये गये हैं. भ्रष्टाचार हो रहा है प्रदेश में बीजेपी पर खजाना भरा पड़ा है.