लखनऊ: CAA प्रदर्शन में शामिल होने घंटाघर गईं थीं अखिलेश की बेटी टीना यादव, वायरल फोटो से सियासत गर्म
अखिलेश की बेटी टीना यादव लखनऊ में CAA प्रदर्शन में शामिल होने घंटाघर गईं थीं। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को टीना सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को सपोर्ट करने घंटाघर गई थीं। उनकी फोटो वायरल हो रही हैं, जिसपर सियासत गर्म हो गई है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सियासत चरम पर है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की छोटी बेटी टीना यादव भी सीएए को लेकर बहस का मुद्दा बन गई है। इस बहस के पीछे की वजह वायरल हो रही उनकी एक तस्वीर है, जो कि लखनऊ के ऐतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को टीना यादव ने घंटाघट में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। अब उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। इस दौरान धरने पर बैठीं बच्चियां टीना के साथ सेल्फी लेती भी दिखी।
हालांकि, टीना के धरनास्थल पर जाने को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने इसपर सवाल उठाए हैं। एबीपी गंगा के खास बातचीत के दौरान सुब्रत पाठक ने कहा, ' ये अखिलेश यादव की हताशा जाहिर करता है। जब संसद में बिल आया, तो अखिलेश यादव गायब थे। क्यों नही बोले? अखिलेश ओछी राजनीति कर रहे हैं।'
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तरह ही लखनऊ के हुसैनाबाद घंटाघर भी सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं। जहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद से ही सीएए के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती, तब तक उनका धरना खत्म नहीं होगा। आज उनके प्रदर्शन का पांचवां दिन है। इस बीच सोमवार को पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटियों सुमैया और फौजिया समेत 125 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:
दूध के चक्कर में कैसे पुलिसवाला बन गया चोर, देखिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई Uttar Pradesh LIVE News Updates : CAA पर बवाल जारी समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट CAA के समर्थन में अमित शाह की लखनऊ में रैली आज, लाभान्वित शरणार्थी भी रहेंगे मौजूद