Akhilesh Yadav on Azam Khan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच (Hate Speech) मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसी मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. अब इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर तीखा हमला किया है और बीजेपी (BJP) पर झूठे मुकदमें लगाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने आजम खान की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल करने की भी मांग की. 


अखिलेश यादव ने आजम खान को कोर्ट से मिली राहत के बाद बीजेपी पर झूठे मुकदमे कराने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से आजम पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा राज में झूठे मुक़दमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है. जनता पर दबाव डालकर झूठा मुक़दमा करवानेवाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए.


आजम खान की सदस्यता बहाली की मांग


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली की मांग की और कहा कि कोर्ट इस मामले में सत्ता की संलिप्तता की जांच करे. सपा अध्यक्ष लगातार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप लगाते रहे हैं. हेट स्पीच मामले में आजम खान को मिली राहत के बाद उनके इस दावे को और भी बल मिल गया है. 



हेट स्पीच मामले में बरी हुए आजम खान


दरअसल बुधवार को रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले आजम खान को बरी कर दिया है. खास बात ये है कि इसी मामले में सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. इससे पहले निचली अदालत ने हेट स्पीच मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को बीजेपी के आकाश सक्सेना ने हरा दिया था. 


हेट स्पीच मामले में अदालत से राहत मिलने के बावजूद आजम खान की विधानसभा सदस्‍यता फिलहाल बहाल होना मुश्किल है, क्योंकि अवैध रूप से मार्ग जाम करने के मामले में मुरादाबाद की एक अदालत ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को इसी साल दो-दो वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी सदस्यता चली गई थी. 


ये भी पढ़ें- Watch: मेरठ में 'वंदे मातरम' पर बवाल, नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और AIMIM नेताओं में मारपीट