अखिलेश यादव बोले- कफील के बाद अब आजम खान को भी रिहा करो, झूठे मुकदमों में फंसाया
डॉ. कफील खान की रिहाई के बाद अब अखिलेश यादव ने सपा सांसद आजम खान की रिहाई का मुद्दा उठाया है. अखिलेश ने कहा कि आजम पर भी झूठे मुकदमे दर्ज हैं.
दिल्ली, एबीपी गंगा। डॉ. कफील खान की रिहाई के साथ ही सपा सांसद आजम खान की रिहाई की मांग भी उठने लगी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई की मांग उठाई है. बता दें कि सपा सांसद आजम खान इन दिनों पत्नी और बेटे समेत जेल में हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.'
गौरतलब है कि सपा नेता और सांसद आजम खान पर नकली जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है. उन्होंने इस मामले में पत्नी और बेटे समेत पुलिस के समक्ष आत्ममर्पण कर दिया था. फिलहाल, आजम जेल में हैं.
हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फँसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/FW44zBNlSx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 2, 2020
सपा सांसद पर कई मुकदमे दर्ज गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान के खिलाफ करीब 88 मुकदमे दर्ज हैं. वो कोर्ट के बुलाने के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे थे. गैरहाजिर रहने के चलते कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ दो-दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के आरोप हैं.
कफील खान का मामला गौरतलब है कि डॉ. कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद देर रात रिहा किया गया है. कफील खान पर पुलिस ने रासुका के तहत दर्ज मामला दर्ज किया था. बाद में कफील खान को जेल भेज दिया गया. इसके बाद कफील खान की हिरासत अवधि बढ़ती रही. कफील पर नागरिकता संशोधन कानून के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः प्रयागराज में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 10 हजार पहुंचा आंकड़ा, चार और की मौत
उत्तराखंड सरकार ने सरकार ने जारी 'अनलॉक 4' के दिशानिर्देश, जानिए क्या है खास