Akhilesh Yadav Bijnor Visit: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को निजी कार्यक्रम के तहत बिजनौर (Bijnor) पहुंचे. कार्यक्रम से इतर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो जनता के सभी लोगों को एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ वोट करना पड़ेगा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी की जाएगी.
अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रशासन और बीजेपी ने जो रास्ता अपनाया था, क्या उससे आप लोग वाकिफ नहीं हैं? हमारे धामपुर के प्रत्याशी नईम उल हसन खड़े हैं. य़हां मात्र 204 वोटों से हार हुई है. जिसके बाद इस हार को लेकर एक वीडियो क्लिप भी बीजेपी का वायरल हुआ था. जब हमारी सरकार बनेगी तो मेरे द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी जो सपा को हराने में इस खेल में शामिल रहे हैं.
वाराणसी में बीजेपी के कई पेट्रोल पंप अवैध- अखिलेश यादव
स्वामी प्रसाद मौर्या के बुलडोजर वाले मामले में सवाल किए जाने पर अखिलेश ने कहा, 'मैंने अखबार के माध्यम से पढ़ा है कि बनारस में बीजेपी की 20,000 से ज्यादा बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन बिल्डिंगों को गिराया नहीं जा रहा है. बरेली के साजिल नाम के शख्स के पेट्रोल पंप को बुलडोजर द्वारा गिरा दिया गया था. उसके बाद मैंने अपने कार्यकर्ताओं को वहां भेजकर जांच करने के लिए कहा था. जिसके बाद पता चला कि बीजेपी के कई पेट्रोल पंप और होटल अवैध रूप से चल रहे हैं. इन्हें बीजेपी द्वारा या प्रशासन द्वारा क्यों नहीं गिराया जा रहा है?'
ये भी पढ़ें-
Fatehpur Crime: मेला देखने गई दो नाबालिगों से 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, 5 लड़कियों ने भाग कर बचाई जान