UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सोमवार (16 अक्टूबर) को देवरिया पहुंचा. यहां पर उन्होंने देवरिया हत्याकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया घटना पर कहा कि "जो सरकार शून्य सहिष्णुता की बात करती थी, उसे कई अधिकारियों को निलंबित करना पड़ा. यदि अधिकारियों को निलंबित करना पड़ा है तो सरकार ये बात स्वीकर कर रही है कि इस मामले में अधिकारियों की नाकामी रही है. वहीं सपा अध्यक्ष ने कहा कि देवरिया कांड शासन-प्रशासन और न्याय के लिए एक चुनौती है."


बता दें कि अखिलेश यादव ने देवरिया के ग्राम फतेहपुर में हुई घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से संवेदना प्रकट की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि "मैं मानता हूं डीएम ने जो बात कही कि रिटेलिएशन में घटना हुई. प्रेम यादव की जान नहीं जाती तो किसी की जान नहीं जाती. आखिरकार सरकार क्यों इस बात को छुपाना चाहती है कि प्रेम यादव को बुलाकर के मारा और किसने मारा. आप बताइए क्या सुल्तानपुर में एक ब्राह्मण डॉक्टर को ड्रिल से नहीं मार दिया, क्या उनके परिवार के बच्चों को आपने गले लगाया?"


इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि "वो परिवार नहीं मिलना चाहता वो उसकी भावना है, हो सकता है उसके बेटे की भावना ना भी हो, कुछ नेता है जो उसको समझा रहे होंगे. जब बुलडोजर से किसी की मां बेटी को जला दिया गया आप उस परिवार से मिलने नहीं गए, उस बेटे को सरकार ने ठंड में नंगा किया था, मैं तो कहता हूं उस बेटे से क्यों नहीं मिलते हो जाकर. मैं आर्थिक सहायता इस परिवार की और अगर वो परिवार कहेगा तो उस परिवार की भी करूंगा."


वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "योगी की सबसे बड़ी परिभाषा यही है जो दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझे. मुख्यमंत्री को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, वो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हैं किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए."


UP Politics: रालोद की सभा में पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ, जयंत चौधरी का ऐसा था रिएक्शन